धूल और सुसती में लिपटा पीपलनगर उततर भारत का एक छोटा-सा शहर है, जहाँ जिंदगी बड़ी धीमी गति से चलती है और एक दिन से दूसरे दिन में कोई फरक नहीं लगता। न कोई बड़ी घटना घटती और न ही कोई खबर पैदा होती है। छोटे-से पीपलनगर के वासियो के सपने भी छोटे है जिनकी उड़ानMoreधूल और सुस्ती में लिपटा पीपलनगर उत्तर भारत का एक छोटा-सा शहर है, जहाँ जिंदगी बड़ी धीमी गति से चलती है और एक दिन से दूसरे दिन में कोई फर्क नहीं लगता। न कोई बड़ी घटना घटती और न ही कोई खबर पैदा होती है। छोटे-से पीपलनगर के वासियो के सपने भी छोटे है जिनकी उड़ान दिल्ली पहुंच कर रूक जाती है।